जवाहर नवोदय कि परीक्षा कब है | जवाहर नवोदय विद्यालय का प्रवेश पत्र डाउनलोड 2024

जवाहर  नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 टी में प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र कर दिया गया है आप अपना प्रवेश पत्र निकल कर देख सकते है कि जवाहर नवोदय विद्यालय का कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा कब से है | जाने पूरी इस ब्लॉग पोस्ट में | जवाहर नवोदय विद्यालय कि प्रवेश परीक्षा हर अलग राज्य में आलग परीक्षा कि तारीख टी है है | प्रवेश पत्र एनवीएस द्वारा तय तिथि के अनुसार उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें आवेदन पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा। जेएनवीएसटी 2025 के आयोजन से पहले उम्मीदवारों/अभिभावकों द्वारा प्रवेश पत्र निःशुल्क डाउनलोड किए जाएंगे।

जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन प्रक्रिया 2024-2025

परीक्षा में अनंतिम चयन से उम्मीदवार को जेएनवी में प्रवेश पाने का कोई अधिकार नहीं मिलेगा। वास्तविक प्रवेश लेने के समय, प्रत्येक अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवार को नवोदय विद्यालय समिति द्वारा निर्धारित सभी प्रासंगिक मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। प्रवेश तक, चयन केवल अनंतिम है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे दस्तावेजों के सत्यापन और संबंधित जेएनवी द्वारा प्रवेश की पुष्टि के बाद ही मूल विद्यालय से टीसी के लिए आवेदन करें।

सबसे जवाहर नवोदय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है | इसके पश्चात OMR SHEET पर टेस्ट देना होता है | टेस्ट देने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किया जाता जाता है | फाइनल मेरिट लिस्ट में नाम लेन के लिए निर्धारित मार्क नही होते है | अधिक से अधिक मार्क्स लाने होते है | आधिक नम्बर से निचे के अंक के मार्क के अनुशार मेरिट लिस्ट जारी कि जाती है | मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद में डॉक्यूमेंट का सत्यापन किया जाता है | सब सही पाया जाने पर नवोदय विद्यालय में प्रद्वेश दिया जाता है | 

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए डॉक्यूमेंट क्या है जाने 

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने में बाद में डॉक्यूमेंट कि आवश्यकता पड़ सकते है | 

  1. ऑनलाइन परीक्षा का फाइनल रिजल्ट
  2. कक्षा 4 थी और कक्षा 5 वी कि मार्कशीट 
  3. आधार कार्ड 
  4. निवासी प्रमाण पत्र 
  5. माता पिता का आधार कार्ड 
  6. समग्र परिवार आई डी व सदस्य समग्र आई डी 
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. मोबाइल नंबर 
  9. अप्पर आई डी 
  10. मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र
  11.  विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  12. श्रेणी/समुदाय प्रमाण पत्र ओबीसी, केंद्रीय सूची के अनुसार यदि लागू हो।
    (प्रारूप संलग्न)

जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षा में क्या पढना है |

जवाहर नवोदय विश्यालय में क्या क्या पढना है | कोण सी बुक से पढना है | यह  जरुरी है | टेबल में विस्तार समझाया गया है | 

टेस्ट का विषय  कितने प्रश्न होंगे  कितने नंबर का होगा  समय 
मानसिक योग्यता टेस्ट 40 50 60 मिनट्स
अंकगणित योगता टेस्ट  20 25 30 मिनट्स
भाषा योग्यता टेस्ट 20 25 30 मिनट्स
TOTAL 50 100 2  घंटे
नवोदय पत्रवेश पत्र सेम्प्ल

नवोदय विद्यालय का प्रवेश पत्र डाउनलोड 2025

Leave a Comment

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

× How can I help you?